एस. पी. सक्सेना/बोकारो। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह में धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाने को लेकर 17 अगस्त को बैठक आयोजित किया गया। बैठक में स्थानीय कोलियरी प्रबंधन, ट्रेड यूनियन नेतागण तथा दुर्गा पूजा कमिटी सदस्य गण शामिल हुए।
जारंगडीह दुर्गा मंडप परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जारंगडीह परियोजना के प्रभारी पीओ सह खुली खदान प्रबंधक बाल गोविंद नायक ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पूर्व कमेटी ही इस वर्ष पूजा आयोजित करेगी। कहा गया कि पिछले वर्ष की तुलना में महंगाई को देखते हुए इस वर्ष दुर्गा पूजा में सहयोग राशि में वृद्धि की जाये। इसलिए इस वर्ष चंदे की राशि में बढ़ोतरी ₹100 करने पर सहमति जताया गया।
बढ़ती महंगाई एवं जारंगडीह परियोजना में सीसीएल कर्मियों में बेतहाशा कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। इस कारण बैठक में डीआर कर्मियों से ₹700, एमआर कर्मियों से ₹800 और अधिकारियों से ₹1100 सहयोग राशि (चंदा) लेने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया।
बैठक में प्रबंधन की ओर से कोलियरी प्रबंधक बी जी नायक, यूनियन नेता योगेंद्र सोनार, निजाम अंसारी, कमलेश गुप्ता, किशुन मंडल, लक्ष्मण राम, बाल गोविंद मंडल, कमिटी की ओर से नेमचंद मंडल, अरविंद ओझा, मनु मांझी, अनिल शर्मा, राजू सोनार, मनोज कुमार सेन, अजय कुमार साव, वासुदेव मंडल, निर्मल मंडल, शार्दुल सिंह, संजीत कुमार, मधु सोनार, अमित कुमार सहित कमेटी के अन्य सदस्य एवं आसपास के रहिवासी मौजूद थे।
206 total views, 1 views today