प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) से संबद्ध सीसीएल सीकेएस बीएंडके एरिया (CCL CKS B&K Area) अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन कर्मचारियों का बकाया वेतन भुगतान जल्द करे, अन्यथा यूनियन आंदोलन को बाध्य होगा।
बातचीत के क्रम में 28 मई को यूनियन नेता राहुल ने बताया कि 16 फरवरी से 28 फरवरी तक 11 दिन के बकाया वेतन भुगतान एवं कैडर स्कीम पूरा करने वाले कामगारों को प्रमोशन दिया जाए।
क्वार्टर की मरम्मत की जाए। रामनगर कॉलोनी में पानी की समुचित व्यवस्था की जाए। इसके अलावा अन्य कई मांग भी शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन शीघ्र पहल करता है तो मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा।
307 total views, 1 views today