स्ट्रीट वेंडर एक्ट को फ़ुटपाथ दुकानदारों के लिए लागू करें प्रबंधन-कुमार अमित

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने बीएसएल निदेशक से की भेंट

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के ठेका मज़दूरों, बेरोज़गार युवाओं, फुटपाथ दुकानदारों, विस्थापितों सहित अन्य जनसमस्याओं को लेकर भाजपा झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने 13 दिसंबर को बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद से प्रशासनिक भवन मे मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा।

अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद से कुमार अमित ने बोकारो में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए ग़ैर विवादित भूमि उपलब्ध कराने, ठेका मज़दूरों को मेडिकल के नाम पर छँटनी न करने, राउरकेला स्टील प्लांट के तर्ज़ पर स्थानीय सभी इच्छुक छात्रों को अप्रेंटिस की ट्रेनिंग कराने, चतुर्थ श्रेणी के पदों के विस्थापित एवं स्थानीय युवाओं के लिए पूर्व की भाँति आरक्षित करने, शेष उत्तरी विस्थापित गाँवों को पंचायत का दर्जा दिलाने हेतु पहल करने, झुग्गी, झोपड़ी एवं खटाल वासियों को उचित दर पर बिजली और पानी का कनेक्शन देने, आदि।

फुटपाथ दुकानदारों को लाइंसेंस पर गुमटी आवंटित कर भारत सरकार के स्ट्रीट वेंडर एक्ट के तहत स्थायीकरण करने एवं उसमें विस्थापितों को प्राथमिकता देने, अप्रेंटिस की ट्रेनिंग कर चुके विस्थापित युवाओं को नियोजन देने, स्पोर्ट्स कोटा के तहत पूर्व की भाँति खिलाड़ियों को नौकरी देने, विभिन्न सेक्टरों में बंद स्वास्थ केन्द्रों को आउटसोर्सिंग के तहत प्राइवेट अस्पतालों को देने, स्थानीय बेरोज़गार युवाओं के लिए प्लांट के आउटसोर्सिंग कम्पनियों के द्वारा रोज़गार मेला लागने, प्लांट का उत्पादन बढ़ाने के लिए विस्तारीकरण करने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

साथ हीं उनसे उपरोक्त विषय समाधान की दिशा में पहल करने का आग्रह किया। भाजपा नेता अमित ने प्रबंधन से अतिक्रमण मुक्त अभियान की आड़ में गरीब दुकानदारों और रहिवासियों को परेशान न करते हुए बोकारो को अशांत न करने का विशेष आग्रह भी किया। अधिशासी निदेशक ने भाजपा नेता द्वारा उठाये गये विषयों पर गम्भीरता पूर्वक विचार कर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बीएसएल नगर सेवा के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार, युवा भाजपा नेता करण गोराईं, लालबाबू, चंद्रप्रकाश आदि उपस्थित थे।

 39 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *