एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से 23 नवंबर को बोकारो जिला के हद में सेंट्रल कॉलोनी स्थित ऑफीसर्स क्लब में झामुमो बोकारो जिला समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी तथा संचालन जिला सचिव जयनारायण महतो ने किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने विस्थापितों व स्थानीय युवा बेरोजगारों को सीसीएल बेरमो कोयलांचल में 75 प्रतिशत रोजगार देने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। साथ हीं कहा कि विस्थापितों व स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि झामुमो नेताओं को पता है कि अधिकार कैसे लिया जाता है। यदि सीसीएल प्रबंधन ने जल्द से जल्द यहां के विस्थापितों और स्थानीय युवा बेरोजगारों को सही तरीके से अधिकार नहीं दिया तो आंदोलन कर ईंट से ईंट बजा दी जाएगी।
जिला सचिव जय नारायण महतो और नगर अध्यक्ष मदन महतो ने कहा कि विस्थापितों एवं स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना होगा। ऐसा नहीं किया गया तो सभी झारखंडी तीर-कमान लेकर लड़ाई को तैयार है। जंगल व जमीन स्थानीय लोगों की है। प्रबंधन की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी।
सीसीएल में 75 प्रतिशत हो रहे ठेका कार्यो में विस्थापितों एवं स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाए। नेताद्वय ने आह्वान करते हुए कहा कि आगामी 28 नवंबर को बेरमो कोयलांचल के विस्थापित बेरोजगार महारैली को हर हाल में सफल बनावे।
मौके पर अशोक मुर्मू, हरिलाल हांदसा, मोहम्मद समीर, वनवीर मिश्रा, अनिल अग्रवाल, आभाष चंद्र गांगुली, सुभाष चंद्र महतो, विगन सोनी, संतोष महतो, महताब खान, दीपक महतो, चंदन विश्वकर्मा, हरि नारायण सिंह, राम अवतार सिंह, पान बाबू केवट, गोपाल गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
160 total views, 1 views today