एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अवैध कोयला खनन एवं अवैध व्यवसाय पर नकेल कसने के क्रम में बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा कोलियरी अवैध कोयला स्टॉक पर प्रबंधन ने 6 जून को डोजर चलाकर अवैध धंधेबाजो के मंसूबो को ध्वस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के कथारा कोलियरी में कोयला तस्करो द्वारा अवैध माइनिंग से प्राप्त कोयला जलाकर पोड़ा बनाया जाता था। कोयला तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर कोयले की अवैध कारोबार को प्रबंधन ने गंभीरता से लिया।
इसे लेकर 6 जून की सुबह कथारा के झीरकी गांव के समीप कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे की देखरेख में लगभग 18 टन अवैध कोयले को जप्त किया गया।इस संबंध में पीओ एनके दुबे ने बताया कि अवैद्ध कोयला चोरो द्वारा बड़े पैमाने पर खदान क्षेत्र के समीप झिड़की यादव टोला से सटे तालाब के बगल में कोयला छुपा कर रखा गया था।
उन्होंने स्थानीय प्रशासन एवं सुरक्षा गार्डों को लेकर उक्त स्थल पर पहुंच कर उक्त कोयले को जप्त किया। साथ हीं उक्त स्थल को डोजरिंग कर पुरी तरह ध्वस्त कर दिया।
मौके पर परियोजना पदाधिकारी दुबे के अलावा कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, खान प्रबंधक गोपाल सिंह मीणा, उप प्रबंधक आरके सिंह, सहायक प्रबंधक अनीश कुमार, अजीत कुमार सिंह, ओभरमैन रविंद्र कुमार टूडू, कथारा कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी रामनाथ राय, महाप्रबंधक कार्यालय के एएसआई महामाया पासवान, आदि।
देवासू कुमार यादव, संजय राम, राजू हज्जाम, पप्पू कुमार, सुखदेव सिंह, मोतीलाल गिरी, सुदेश्वर यादव, महिला होमगार्ड पिंकी कुमारी, उर्मिला कुमारी, ज्योति कुमारी आदि मौजूद थे।
191 total views, 2 views today