एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल कथारा कोल वाशरी को बंद करने की साजिश की जा रही है।प्रबंधन द्वारा जानबूझकर उत्पादन बाधित करने का कुचक्र रच रही है। इस पर अविलंब रोक लगना चाहिए। उक्त बातें एटक से संबद्ध यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन के कथारा वाशरी शाखा सचिव रामविलास रजवार ने 24 नवंबर को कही।
रजवार ने कथारा कोलियरी प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोयला आपूर्ति के क्रम में आउटसोर्सिंग कंपनी आर ए माईनिंग द्वारा कोयले की जगह पत्थर मिश्रित कोयला कथारा वाशरी को आपूर्ति किया जाता है। जिसके कारण वाशरी का उत्पादन प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि कथारा वाशरी के ट्रीप मैन द्वारा उक्त ओबी मिक्स कोयले को लेने से इनकार करने पर विभागीय अधिकारी द्वारा उक्त ट्रीपमेंन के ऊपर चार्जशीट तथा निलंबन तक की कार्रवाई की धमकी दी जा रही है। यह बर्दाश्त के बाहर है।
शाखा सचिव रजवार ने कहा कि पत्थर मिक्स कोयला आपूर्ति किए जाने के कारण जहां वाशरी का प्राइमरी क्रशर जाम हो जाता है, वहीं कन्वेयर वेल्ट जलने की संभावना रहती है। साथ हीं इससे फाइन कोल का थिकनर भी प्रभावित होता है।
जबकि, पत्थर युक्त कोयला आपूर्ति किए जाने से एक तो गुणवत्ता प्रभावित होता है दूसरे वजन में कटौती पावक कंपनी द्वारा कर दी जाती है। इससे वाशरी को घाटा होने की संभावना रहती है। रजवार ने कोलियरी प्रबंधन से पत्थर मिश्रित कोयला आपूर्ति नहीं करने की मांग करते हुए कहा कि यदि इस पर अभिलंब ध्यान नहीं दिया गया तो यूसीडब्ल्यू मजबूरन आंदोलन को बाध्य होगा।
152 total views, 1 views today