सेल किरीबुरू के लिए 2023 उन्नति एवं उत्कर्ष का वर्ष साबित होगा-सीजीएम
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सेल किरीबुरू मुख्य महाप्रबंधक कमलेश राय के दूरदर्शी प्रयास एवं श्रमिकों के दिए गए दिशा निर्देश से एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन किया है। इस मुहिम के तहत सेल, बीएसएल की किरीबुरू लौह अयस्क खदान प्रबंधन ने 16 जनवरी को अपने खदान के 1500 कार्यकारी, गैर-कार्यकारी, संविदा एवं सीएसआर श्रमिकों को मिठाई का पैकेट दिया।
यह मिठाई बीते वर्ष 29 नवम्बर को एक दिन में लम्प एंड फाइन्स का रिकार्ड उत्पादन 16470 टन करने की खुशी में दिया गया। सेल की किरीबुरू लौह अयस्क खदान प्रबंधन कार्यकारी, गैर-कार्यकारी एवं संविदा कर्मियों के सामूहिक प्रयासों के अलावे उनके उत्साह को बढ़ाने के लिए उन्हें मिठाई पैकेट से पुरस्कृत किया गया। किरीबुरू खदान के विभिन्न विभाग के कर्मचारी पीएंडए विभाग जाकर मिठाईयां ग्रहण किया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक कमलेश राय ने बताया कि उक्त सफलता सेल किरीबुरू प्रबंधन ने श्रमिकों एवं पदाधिकारियों की एकजुटता से हासिल की है। यह इस बात का संकेत है कि वर्ष 2023 सेल किरीबुरू के लिए उन्नति एवं उत्कर्ष का वर्ष साबित होगा।
226 total views, 1 views today