प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा कोलियरी प्रबंधन ने अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 18 अक्टूबर को कोलियरी क्षेत्र के आसपास हो रहे अवैध खनन स्थल को डोजरिंग कर बंद कराया। नेतृत्व क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी आरके सिंह तथा कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 अक्टूबर को दिन 11 बजे कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी बी के साहू के निर्देश पर सुरक्षा दल ने कथारा कोलियरी तीन नंबर खदान के समीप कोयला तस्करों द्वारा किए गये लगभग आधा दर्जन अवैध कोयला खनन स्थल को डोजर के सहयोग से बंद करा दिया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी, ओपी प्रभारी, कथारा कोलियरी पीओ, कोलियरी प्रबंधक गोपाल सिंह मीणा, अधिकारी अवनीश कुमार, राजेश्वर यादव, बालेश्वर महतो सहित महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान, कथारा कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी रामनाथ राय, सुरक्षा हवलदार देवांशु कुमार, संजय कुमार सहित सीसीएल के लगभग आधा दर्जन सुरक्षाकर्मी, पुलिस बल तथा महिला होमगार्ड उपस्थित थे।
179 total views, 1 views today