एस. पी. सक्सेना (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के जारंगडीह परियोजना कार्यालय में 24 फरवरी को परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे की अध्यक्षता में परियोजना समन्वय समिति (पीसीसी) के साथ वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता में आपसी समन्वय बनाने पर बल दिया गया।
आयोजित वार्ता में मजदूरों के ज्वलंत समस्याओं और टाटा ब्लॉक शिफ्टिंग (Tata Block Shifting) को लेकर वार्ता किया गया। वार्ता के क्रम में निर्णय लिया गया कि कोई भी असैनिक कार्य बिना पीसीसी के सहमति के नहीं कराया जाएगा।
साथ हीं पीओ दुबे द्वारा कहा गया कि किसी प्रकार की भ्रम-भ्रान्ति होने की स्थिति में पत्राचार से पूर्व आपसी विचार विमर्श आवश्यक होता है, अन्यथा अनावश्यक परेशानी होती है।
वार्ता में अधिकारी की ओर से परियोजना पदाधिकारी एनके दुबे के अलावे, कोलियरी प्रबंधक दुर्गेश कुमार सिन्हा, परियोजना अभियंता असैनिक ज्ञान वर्धन, पीओ के वरीय निजी सहायक दिनेश कुमार पांडेय, आदि।
सर्वेक्षण कर्मी अशोक कुमार सिंह जबकि पीसीसी (PCC) की ओर से विभिन्न ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि यथा सचिन कुमार, अमरनाथ साहा, रामदास केवट, कमलेश कुमार गुप्ता, बाल गोविंद मंडल, खगेश्वर रजक आदि शामिल थे।
268 total views, 1 views today