एन. के. सिंह (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में करगली स्थित अतिथि गृह में सीआईएसएफ एवं सीसीएल के बीएंडके क्षेत्र के अधिकारियों के बीच 4 अगस्त को बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से कोयले के सुचारू परिवहन एवं आवश्यक निगरानी रखने के उपाय पर चर्चा की गयी।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में बढ़ रहे कोयले की चोरी एवं अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए दोनो पक्षो द्वारा आपस में समस्या को दूर करने पर सहमति बनी। साथ हीं सीआईएसएफ जवान की तैनाती पर आवश्यक फेर बदल करने, जवानो की तैनाती स्थल पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने, विशेषकर महिला कर्मी के लिए सुनिश्चित करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के वरीय समादेष्टा (सिनियर कमांडेंट) शशि रंजन कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट शिवा रवि पल्ली, इंस्पेक्टर यू.एस चौरसिया, बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) एम. के राव, खासमहल पीओ के. एस. गैवाल, बोकारो कोलियरी पीओ ए.के शर्मा, पीओ सत्येन्द्र कुमार व क्षेत्रीय विक्रय प्रबंधक मनोज सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन राजीव कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी डी. मांझी, कार्मिक प्रबंधक मनोरंजन सिंह आदि उपस्थित थे।
134 total views, 1 views today