सीसीएल तथा राज्य सरकार के राजस्व का हो रहा नुकसान-राकोमयू अध्यक्ष
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लंबे समय से आपसी खींचतान के कारण बोकारो जिला के हद में कथारा कोल वाशरी का रिजेक्ट तथा स्लरी का उठाव पुरी तरह बाधित है। दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रबंधन द्वारा सेल को बंद रखने का फैसला लिया गया है।
इस संदर्भ में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष व बेरमो विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने 5 अगस्त को कहा कि सेल के बंद होने से इस कार्य में लगे सभी लोग प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कथारा वाशरी रिजेक्ट व् स्लरी सेल चालू होने से आसपास के सैकड़ो बेरोजगारों को रोजगार मजदूरी के माध्यम से मिलता है।
वही डीओ धारक पूंजी लगाकर अपने रोजगार की तलाश में कुछ सफलता पाते हैं। साथ हीं ट्रक मालिक, ट्रक चालक,खलासी के भी जीविका का माध्यम बन जाता है। ऐसी स्थिति में सामूहिक लाभ को देखते हुए इस मामले में प्रशासनिक पहल आवश्यक है।
राकोमयू क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस संदर्भ में बोकारो जिला के पुलिस कप्तान, जिला उपायुक्त के निर्देश में शांति व्यवस्था की पहल करते हुए सेल को सुचारु रुप से चालू करवाया जाने का कार्य अतिशीघ्र हो। जिससे रिजेक्ट तथा स्लरी का सुचारु रूप से उठाव हो सकेगा। साथ ही प्रतिष्ठान के आवश्यक जरूरत को कोयले आपूर्ति के माध्यम से पूरा किया जा सकेगा। साथ हीं राज्य सरकार और सीसीएल के राजस्व को नुकसान से बचाया जा सकेगा।
223 total views, 1 views today