प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र में हो रहे कोयला लोहा चोरी पर रोकथाम को लेकर बीते 11 सितंबर की देर संध्या प्रबंधन और प्रशासन के साथ अहम बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता कथारा प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने की।
ऑफिसर्स क्लब कथारा में आयोजित बैठक में बोकारो थर्मल थाना, कथारा ओपी और गोमियां थाना के प्रभारी व पुलिस पदाधिकारी, कथारा क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्ष, परियोजना पदाधिकारी, साइडिंग मैनेजर, सेफ्टी अधिकारी और क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान क्षेत्र के विभिन्न परियोजना में कोयला, लोहा चोरी की रोकथाम को लेकर ठोस कदम उठाने पर विचार विमर्श किया गया।
सभी ने साप्ताहिक औचक छापेमारी करने, अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों के कनेक्शन काटने पर सहमति जताया। इसके अलावा सभी परियोजनाओं में आईटी इंटरएक्टिव के तहत सीसीटीवी उपकरणों को दुरुस्त करने पर भी चर्चा हुई। सुरक्षा से संबंधित समस्याओ को सुना गया और उनके समाधान के लिए निर्णय लिए गए।
क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि कोयले की चोरी से न केवल उत्पादन प्रभावित होता है, बल्कि चोरों की जान को भी खतरा रहता है। उन्होंने हाल ही में जारंगडीह परियोजना में कोयले की चोरी करते रंगेहाथ पकड़ने के लिए बोकारो थर्मल थाना प्रभारी तथा सीपीपी प्लांट में लोहे की चोरी को रोकने में कथारा ओपी थाना प्रभारी द्वारा किए गये प्रयास को लेकर साधुवाद दिया।
मौके पर महाप्रबंधक सह विभागाध्यक्ष विद्युत एवं यांत्रिक विपिन कुमार, विभागाध्यक्ष पीएंडपी अर्जुन कुमार प्रसाद, कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश कुमार सिन्हा, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, स्वांग-गोबिंदपुर फेज टू पीओ ए. के. तिवारी, जारंगडीह पीओ विनोद कुमार, स्वांग वाशरी पीओ वी. मोहन बाबू, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक आदि।
एवं प्रशासन जयंत कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सह बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह, गोमियां थाना प्रभारी सत्यानंद भोक्ता, कथारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति, प्रबंधक अजीत कुमार सिंह, नंदकिशोर यादव, गुरु प्रसाद मंडल, मनोज कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह सहित दर्जनों अधिकारी व् कर्मचारी उपस्थित थे।
78 total views, 1 views today