चास प्रखंड के पिण्ड्राजोरा गांव में संचालित है मालती का हार्डवेयर दुकान
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। जिला मुख्यालय बोकारो से 15 किमी दूर चास प्रखंड (Chas block) के हद में पिण्ड्राजोरा गांव में एक हार्डवेयर दुकान चर्चा का विषय बना है। आम तौर पर इस तरह की दुकानों का संचालन पुरूष वर्ग करते है। यहां ऐसा नहीं है। इस दुकान की कमान आधी आबादी यानि एक महिला ने संभाला है।
चालीस वर्षीया मालती देवी पिछले कई माह से इस दुकान का सफल संचालन कर रही है। उनके इस पहल को गांव के रहिवासी भी सराहना कर रहे हैं। ग्रामीण महिलाएं भी उनसे प्रेरित होकर स्वनिर्भर की राह पर चलने को प्रयासरत है।
जानकारी के अनुसार कुछ माह पहले तक मालती देवी अपने घर-गृहस्थी के दायित्वों का निर्वाह करने के लिए आसपास के खेतों में मजदूरी व अन्य कार्यों को करती थी। इससे घर की जरूरतों की पर्ती नहीं हो पाता था। आर्थिक तंगी दरवाजे पर हमेशा दस्तक देती रहती थी।
उसे कुछ सम्मानजनक एवं बेहतर आमदनी वाला काम करना था, जिससे घर गृहस्थी से जुड़े सभी दायित्वों को वह आसानी से पुरा कर सके। इसी क्रम में वह गांव में गठित उड़ान आजीविका सखी मंडल से जुड़ी और फिर पिण्ड्राजोरा आजीविका महिला ग्राम संगठन से जुड़ना हुआ।
मालती ने अपनी इच्छा ग्राम संगठन एवं झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के प्रखंड प्रतिनिधियों को बताया। मालती के हौसले को देखते हुए जेएसएलपीएस (JSLPS) ने उसे घर की देहरी से बाहर निकलने के लिए प्रेरित किया। पैंसों का इंतजाम कैसे होगा इसका रास्ता बताया।
तबतक मालती के हौसले को पंख लग चूका था। वह बताती है कि ग्राम संगठन एवं झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के सहयोग से उसने हार्डवेयर का दुकान खोलने का निर्णय लिया।
ग्राम संगठन द्वारा प्राप्त सीसीएल (कैश क्रेडिट लिकेंज) ऋण के तहत उसे 50 हजार रुपए की ऋण उपलब्ध कराई गई। आर्थिक मदद मिलने के बाद उसने अपने लक्ष्य को पाने का दौड़ लगाया और वह सफल हुई। उसने देखा की गांव में हार्डवेयर की दुकान आसपास नहीं है।
इसलिए उसने हार्डवेयर का ही दुकान खोलने का निर्णय लिया। घर के समीप ही हार्डवेयर की दुकान खोला, जो आज दीदी हार्डवेयर दुकान के नाम से मशहूर है।
मालती कहती है कि वह आज जो कुछ भी है उसमें उसकी मेहनत एवं ग्रामीण विकास विभाग के जेएसएलपीएस की अहम भूमिका है। उसे हर कदम जेएसएलपीएस का साथ मिला। समय-समय पर अधिकारियों का मोटिवेशन, प्रशिक्षण, लेखा संधारण की जानकारी एवं सफल होने की प्रेरणा मिली।
मालती के अनुसार दुकान संचालन से उसे प्रतिदिन पांच से आठ सौ रुपए की वर्तमान में कमाई हो रही है। अब घर गृहस्थी का पहिया पहले से बेहतर घूम रहा है। उम्मीद है आने वाले दिनों में यह और बढ़ेगा। हर कदम परिवार का भी साथ मिल रहा है।
इस संबंध में बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि चास प्रखंड के पिण्ड्राजोरा पंचायत अंतर्गत पिणंड्राजोरा गांव में दीदी मालती देवी द्वारा हार्डवेयर दुकान का संचालन किया जा रहा है। सीसीएल (कैश क्रेडिट लिकेंज) योजना के तहत महिला समूह को ऋण उपलब्ध कराया गया है। मालती के पहल से अन्य महिलाएं भी प्रेरित हो रही है।
340 total views, 3 views today