मुश्ताक खान/मुंबई। अणुशक्ति नगर विधानसभा के विधायक, केबिनेट मंत्री एवं राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने कुर्ला पूर्व के ईस्ट प्वाइंट में स्थित शुभ सागर रेस्टोरेंट का उद्धघाटन रिबन काट कर किया।
इस अवसर पर रेस्टोरेंट के मालिक लक्षण के पुजारी, सलीम शेख (डिलक्स), रामा के पुजारी , फिरोज शेख के अलावा चेंबूर के निरंकारी मंडल के कन्हैया लाल जी आदि गणमान्य मौजूद थे।
651 total views, 1 views today