पुण्यतिथि पर याद किये गये मालिक बाबू

मालिक बाबू रामाधार सिंह की पुण्यतिथि पर समारोह का आयोजन

एस. पक. सक्सेना/बोकारो। बेरमो कोयलांचल के श्रमिक नेता व् आमजनों में मालिक बाबू के नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय रामधार सिंह की 21वीं पूण्य तिथि पर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के कुरपनियाँ स्थित स्व. सिंह के आवास पर समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता स्व. सिंह के पुत्र रामचंद्र सिंह तथा संचालन मो. खुर्शीद ने किया।

इस अवसर पर सर्वप्रथम उनके जेष्ठ पुत्र रामचंद्र सिंह, पोता जनता मजदूर संघ के जोनल सचिव सह जिप सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, आनन्द सिंह, शेखर सिंह सहित समाज के गणमान्य जन, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, पूर्व विधायक, प्रखंड प्रमुख, सीसीएल विभिन्न क्षेत्रों के महाप्रबंधक आदि ने उन्हें पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर मालिक बाबू के श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि स्व. रामाधार सिंह जन जन के प्रिय और श्रमिकों के सच्चे हितैषी थे।

भाजपा के बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि मालिक बाबू एक धीर राजनीतिज्ञ, सर्वप्रिय नेता थे। बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी ने कहा कि उनके हृदय में सबके लिए समान भाव था, इसीलिए उन्हें मालिक बाबू कहा जाता था।

भाकपा नेता आफताब आलम ने कहा कि उनके द्वारा किये गये जनहित के कार्यों के कारण आज भी उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। बीएंडके जीएम एम कोटेश्वर राव ने कहा कि उन्हें मालिक बाबू से मिलने का सौभाग्य नहीं प्राप्त हो सका, लेकिन इतना तो अवश्य है कि वे अवश्य ही एक महापुरुष थे। जिनकी कीर्ति को आज भी लोग याद रखे है।

समारोह को इसके अलावा पीओ राजीव कुमार सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुसूदन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष जगन्नाथ राम, विनोद महतो, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष संजय प्रसाद, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष धनेश्वर महतो, श्रवन सिंह, कांग्रेसी नेता अजय कुमार सिंह, देवतानंद दुबे, भाकपा नेता सुजीत घोष, गणेश प्रसाद महतो, जमसं नेता गजेंद्र प्रसाद सिंह, राजेश साव, सतेंद्र सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य जनों ने संबोधित किया।

इस क्रम में स्वर्गीय रामधार सिंह के कृतियों को हरेक ने याद किया। साथ हीं यहां मालिक बाबू की याद में नयन चक्रबर्ती की संगीत टीम द्वारा भजन प्रस्तुत कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

 211 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *