एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। महागठबंधन के अह्वान पर आगामी 15 जून को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड मुख्यालय पर आहूत धरना- प्रदर्शन को बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने को लेकर 13 जून को भाकपा माले द्वारा मुर्गियाचक में जनता बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक की अध्यक्षता मो. कादीर ने की। बतौर अतिथि भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह उपस्थित रही। बैठक में सुखिया खातुन, नीलम देवी, रजिया देवी, रधिया देवी, मैमून निशा, उपेंद्र सिंह, अर्जुन कुमार, मो. शकील आदि ने प्रदर्शन की सफलता को लेकर अपने विचार व्यक्त किये।
मौके पर माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने कहा कि जातीय गणना, महंगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग, किसानों की आय दोगुनी करने, उन्माद- उत्पाद की राजनीति पर रोक, दलित- गरीबों की वास-आवास एवं खाद्यान्न योजना बंद करने की साजिश, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जैसे प्रमुख सवालों पर आगामी 15 जून को महागठबंधन के बैनर तले धरना- प्रदर्शन का अह्वान किया गया है। भाकपा माले बड़ी भागीदारी दिलाकर धरना-प्रदर्शन को सफल करेगी।
144 total views, 1 views today