सुविधा शून्य फिर सुविधा के नाम पर मनमाना टैक्स वसूली-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर के मुर्गियाचक में 2 अक्टूबर को भाकपा माले के बैनर तले जनता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मो. कादीर ने की।
इस अवसर पर मो. रफीक, मो. कादीर, सुखिया खातुन, मोमीना खातुन, रुखसाना खातुन आदि ने जनता बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किए। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले के ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि रेफरल अस्पताल, बाल विकास कार्यालय, पश्चिम मोहल्ला, कर्बला रोड, फल मंडी, आलू मंडी, मोतीपुर वार्ड-26, योगिया मठ, बहेलिया टोला आदि की सड़कें पूरी तरह जर्जर है।
इन सड़कों पर वर्षा का जल जमाव है। नाला नहीं रहने के कारण कई सड़कों पर घर से निकलने वाला गंदा जल का जमाव है। सफाई, कूड़ा उठाव, जलापूर्ति का घोर आभाव है। बाजार क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था नहीं रहने के कारण व्यवसायियों एवं दुकानदारों को सबेरे दुकान समेटना पड़ता है। दलित- गरीब समेत खेती- किसानी करने वालो की स्थिति भी दयनीय है।
माले नेता सुरेंद्र ने कहा कि रहिवासियों की तमाम परेशानियों के बाबजूद एक वर्ष के टैक्स के बजाय तीन वर्ष का टैक्स देने का दबाब बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कमर्शियल रजिस्ट्रेशन के नाम पर ₹5500 सौ एवं डोमेस्टिक रजिस्ट्रेशन के नाम पर 2500 रूपये मांगा जा रहा है। इसका न रसीद दिया जा रहा है और न ही विभागीय पत्र दिखाया जा रहा है। इससे नगरवासियों में आक्रोश है।
उन्होंने कहा कि शहरवासियों को सुविधा शून्य, फिर सुविधा के नाम पर मनमाना टैक्स वसूली क्यों? कहा कि भाकपा माले इसे लेकर आगामी 7 अक्टूबर को अस्पताल चौक से जुलूस निकालकर नगर परिषद कार्यालय घेराव कार्यक्रम में भाग लेकर घेराव को सफल बनाने की अपील नगर वासियों से की है।
63 total views, 1 views today