भाजपा की वापसी का मतलब संविधान, लोकतंत्र व जनाधिकार का खात्मा-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। मोदी शासन के 9 साल जनता की चरम तबाही, बर्बादी, लूट, दमन, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ 15 जून को महागठबंधन द्वारा आहूत धरना- प्रदर्शन में बड़ी भागीदारी दिलाने को लेकर भाकपा माले ने नगर परिषद एवं ग्रामीण क्षेत्र में जनता बैठक की शुरुआत की।
इसे लेकर 12 जून को समस्तीपुर जिला के हद में रहीमाबाद के बहादुरनगर में जनता बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जातीय गणना, महंगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग, किसानों की आय दोगुनी करने, आदि।
उन्माद- उत्पाद की राजनीति पर रोक, दलित- गरीबों की वास- आवास एवं खाद्यान्न योजना बंद करने की साजिश, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जैसे प्रमुख सवालों पर आगामी 15 जून को महागठबंधन के बैनर तले धरना- प्रदर्शन का अह्वान किया गया है। भाकपा माले कार्यकर्ताओं से बड़ी भागीदारी दिलाकर धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने का अह्वान माले नेता ने ताजपुर वासियों से की।
बैठक की अध्यक्षता नीलम देवी ने की। इस अवसर पर रजिया देवी, रधिया देवी, सिया देवी, रजनी देवी, होरिल पासवान आदि ने बैठक में अपने विचार व्यक्त किये।
136 total views, 1 views today