जमाकर्ताओं को जमा राशि दिलाने की व्यवस्था हो-बंदना सिंह
आगामी 20 नवंबर को पैक्स परिसर में होगा महापंचायत-सुरेन्द्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। करोड़ों रूपये के गबन की खबर के बीच 12 नवंबर को बड़ी संख्या में जमाकर्ता समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर स्थित ताजपुर पैक्स पर घंटो इंतजार करते रहे लेकिन पैक्स का ताला नहीं खुला। न तो पैक्स अध्यक्ष कृष्णमोहन गुप्ता न मैनेजर महेंद्र सिंह और न ही कोई एजेंट पैक्स केंद्र पर पहुंचे।
जमाकर्ता लालो दास, मिथिलेश सहनी, रत्नेश राय, राम शोभित सहनी, सुनील कुमार आदि के बुलावे पर भाकपा माले की टीम महिला नेत्री बंदना कुमारी, प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह आदि पैक्स पर पहुंचकर पीड़ित जमाकर्ता से मिलकर जमा राशि दिलाने को संघर्ष करने की घोषणा की। इसके तहत आगामी 20 नवंबर को पैक्स परिसर में महापंचायत लगाने की घोषणा की गई।
मौके पर ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना कुमारी ने बताया कि ताजपुर पैक्स में करोड़ों के गबन मामले से संबंधित आवेदन ताजपुर बीडीओ मनोज कुमार, बीसीओ रीना रानी, जिलाधिकारी (डीएम) योगेन्द्र सिंह को देकर उक्त गबन की उच्च स्तरीय जांच कराने, दोषियों पर कार्रवाई करने, जमाकर्ताओं को जमा राशि तत्काल दिलाने की मांग की गई है।
मांग पूरा नहीं होने पर किसान महासभा एवं भाकपा माले संघर्ष की राह अख्तियार करेगी। माले नेता सुरेंद्र ने पैक्स अध्यक्ष, मैनेजर, एजेंट से भी आग्रह किया कि तत्काल आम सभा बुलाकर मामले का निबटारा किया जाए। इसमें समाज के साथ भाकपा माले भी सहयोग करेगी।
177 total views, 1 views today