एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के शाहपुर बधौनी पंचायत के वार्ड- 3 में राम टोला से पोखर तक जलजमाव से परेशान ग्रामीणों के सहयोग से भाकपा माले (Bhakpa Male) कार्यकर्ताओं ने 10 जुलाई को जेसीबी बुलाकर, बांस, कुदाल, टोकरी के साथ खुद नाले की उड़ाही कर जलनिकासी शुरू कराया।
रहिवासियों के अनुसार इस वार्ड के दर्जनों घरों में वर्षा का पानी प्रवेश कर गया था। जलनिकासी से स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
मौके पर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड कमिटी सदस्य आशिफ होदा, पंसस नौशाद तौहीदी, मुजफ्फर इमाम, मो. हिबजुर रहमान, मो. मिन्टू, मो. शमी, मो. दुलारे समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
इस आशय से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति जारी कर माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार का प्रशासन पुरी तरह लापरवाह बना है। जनता की समस्या से सरकार व् जिला प्रशासन को कोई लेना- देना नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता मरती है तो मरे वाली प्रशासन को सबक सीखाना जरूरी है।
इसके खिलाफ माले आंदोलन चलाएगी लेकिन जनता चाह ले तो सब संभव है। भाकपा माले जनता के सुख- दु:ख में हमेशा साथ रहती है। प्रशासन का इंतजार करने से बेहतर है जनता को साथ लेकर समस्या का समाधान करना।
माले नेता ने अपील करते हुए कहा कि जल निकासी के सवाल पर 11 जुलाई को 11:30 बजे से मोतीपुर खैनी गोदाम पर आहूत सर्वदलीय जन कन्वेंशन में ताजपुर वासी भाग लेकर सफल बनाएं।
264 total views, 1 views today