राजद उम्मीदवार के नामांकन जुलूस में भाग लेगा माले कार्यकर्ता-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर डीह पर 18 अप्रैल को भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर चलो अभियान चलाया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त अभियान चलाकर 19 अप्रैल को इंडिया गठबंधन के राजद उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता के समस्तीपुर नामांकन जुलूस में बड़ी संख्या में भाग लेने का निमंत्रण दिया गया।
अभियान का नेतृत्व भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रखंड कमिटी सदस्य मनोज कुमार सिंह, रंजीत सिंह आदि ने किया। इस आवा पर माले कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर 20 रूपये कोष संग्रह किया, साथ ही 19 अप्रैल को राजद उम्मीदवार के समस्तीपुर में नामांकन जुलूस में भाग लेकर सफल बनाने का आह्वान किया।
मौके पर माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा भरोसे के लायक नहीं है। वादा करके जुमला बता देना भाजपा नेताओं का फितरत रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी, कालाधन, भ्रष्टाचार आदि मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ने वाली भाजपा 2024 के चुनाव में उन मुद्दों को अपना घोषणापत्र में शामिल तक नहीं किया।
कहा कि महिला हितैषी की बात करने वाली भाजपा बिहार में एक भी महिला को उम्मीदवार तक नहीं बनाया। विकास की बात करने वाली भाजपा पांचों साल हिंदू-मुस्लिम, भारत- पाकिस्तान करते-करते बीता दी। वहीं महागठबंधन की बिहार सरकार शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में जबरदस्त बहाली कराकर बिहार में नौकरी का वातावरण तैयार किया।
माले नेता सिंह ने रहिवासियों से आह्वान करते हुए समस्तीपुर से कांग्रेस एवं उजियारपुर से राजद उम्मीदवार को जीताकर मोदी सरकार द्वारा संविधान, लोकतंत्र के अधिकार पर जारी हमले को नेस्तनाबूद करने का आह्वान किया।
61 total views, 1 views today