एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भाकपा माले कार्यकर्ता राज्य सम्मेलन के लिए बोकारो में अंतिम तैयारियों में जुटे हैं। पूरा बोकारो शहर लाल झंडों और बैनरों से सज चुका है। हर झंडा शहीदों के संघर्ष और कुर्बानी की गवाही दे रहा है।
उक्त बाते भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड विकास सिंह ने 21 अप्रैल को कही। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ़ सजावट नहीं, यह एक ऐलान है, जन आंदोलन की वापसी का, अन्याय और लूट के खिलाफ़ निर्णायक लड़ाई का।
उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से भाकपा माले का राज्य स्तरीय जन कन्वेंशन बोकारो में आयोजित किया गया है, जिसमें आमजनों से इसमें शामिल होने की अपील की गयी है। उन्होंने जन समुदाय से अपील करते हुए कहा कि आइए, मिलकर फासीवादी नफरत और कॉर्पोरेट-नीति पर टिकी निजीकरण की साजिशों को ध्वस्त करें। झारखंड की अस्मिता, अधिकार और सम्मान की लड़ाई को मज़बूती प्रदान करें।
27 total views, 6 views today