एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में विद्यापतिनगर एवं पातेपुर में संदिग्ध आत्महत्या कांड के खिलाफ भाकपा माले (Bhakpa Male) द्वारा घोषित राज्यव्यापी कर्जा मुक्ति दिवस पर 11 जून को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक स्थित माले जिला कार्यालय से माले कार्यकर्ताओं ने झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए जुलूस निकाला। जुलूस बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर स्टेशन चौराहा पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। अध्यक्षता माले जिला सचिव (Secretary) उमेश कुमार ने किया।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ धीरेन्द्र झा ने कहा कि नोटबंदी, कोरोना एवं बढ़ती महंगाई ने गरीबों का कमर तोड़ दिया है। किसान, छोटे- मझोले व्यवसायी को परेशानी में डाल दिया है। गरीब लोगों को भर पेट भोजन पर आफत आ पड़ी है।
उन्हें रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, चिकित्सा के लिए महाजनी, समूह, माईक्रो फाईनेन्स कंपनी, केसीसी से कर्जे लेना पड़ता है। कर्जों का ब्याज दिन दूना रात चौगुना रूप से बढ़ रहा है। एक कर्जा चुकाने के लिए लोगों को दूसरा कर्जा लेना पड़ता है। फलस्वरूप लोग कर्ज के मकड़जाल में फंस कर किंकर्तव्यविमूढ़ होकर आत्महत्या जैसे कदम उठाते हैं।
इसका जीता जागता उदाहरण पातेपुर के एक ही परिवार के 5 लोगों द्वारा जहर खाकर आत्महत्या एवं विद्यापतिनगर में मनोज झा सपरिवार द्वारा संदिग्ध रूप से आत्महत्या की घटनाएं सामने है।
माले जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि सभी सरकारी काम में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। अफसरशाही चरम पर है। इसके खिलाफ बड़ी जन गोलबंदी वाला अनवरत संघर्ष चलाना होगा।
कार्यक्रम में माले जिला कमिटी सदस्य उपेंद्र राय, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, बंदना सिंह, अमित कुमार, दिनेश कुमार, मिथिलेश कुमार, प्रेमानंद सिंह, अनील चौधरी, सत्यनारायण महतो, सुखलाल यादव, फूल बाबू सिंह, जीबछ पासवान, अजय कुमार, ललन कुमार, महावीर पोद्दार समेत चंद्रशेखर राय, अशोक राय, दोरिक महतो, सुनील कुमार, राजू झा, लोकेश राज, रामनंदन पासवान आदि उपस्थित थे।
207 total views, 1 views today