एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में उजियारपुर के बिरनामा उच्च विद्यालय से भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने 27 सितंबर को राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस पर प्रतिरोध मार्च निकालकर क्षेत्र का भ्रमण किया।
क्षेत्र भ्रमण के बाद पुनः मार्च पुस्तकालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी। सभा की आध्यक्षता माले जिला सचिव उमेश कुमार तथा संचालन जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि बिहार की राजधानी पटना के खुसरूपुर में सूदखोर ने दलित महिला पर तय राशि से ज्यादा सूद वसूली का विरोध करने पर निर्वस्त्र कर धूमाया। यहाँ तक कि उसके शरीर पर पेशाब करवा दिया। यह मानवता को शर्मशार करने वाली घटना है।
माले नेता ने पीड़ित दलित महिला को इलाज, सुरक्षा एवं मुआवजा की गारंटी करने समेत महाजनी सूदखोरी पर रोक लगाने, विस्थापित दलित परिवारों को पुनर्वासित करने, गरीबों के तमाम महाजनी कर्ज खत्म करने की मांग की। उन्होंने कहा कि भाजपा-आरएसएस ने देश में दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, महिला विरोधी माहौल तैयार कर दिया है।
जिससे सामंती व दबंग एक से बढ़कर एक जुल्म, अत्याचार की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी के रूप में खुसरूपुर की घटना आधुनिक समाज को शर्मसार कर रही है, लेकिन प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सरकार अपराधी को तत्काल गिरफ्तार कर जेल में बंद करे अन्यथा भाकपा माले आंदोलन तेज करेगी।
इस अवसर पर ललन कुमार, रौशन कुमार, मनीषा कुमारी, लोकेश कुमार, जयंत कुमार, गंगा प्रसाद पासवान, शमीम मंसूरी, तनंजय प्रकाश, दिनेश कुमार, रंजीत राम समेत दर्जनों वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया।
127 total views, 2 views today