दाखिल-खारिज आदि में भ्रष्टाचार के खिलाफ 23 को अंचल का घेराव करेगी माले-सुरेंद्र

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर अंचल कार्यालय में दाखिल-खारिज, परिमार्जन, एलपीसी आदि में घूसखोरी पर रोक लगाने, ऑफलाइन जमा लगभग दो हजार आय प्रमाण-पत्र फार्म का पत्र अविलंब बनाने, अंचल कार्यालय पर कब्जा जमाये दलाल-विचौलिया को बाहर करने, बंगरा थाना कांड संख्या 154 में गिरफ्तार निर्दोष को रिहा करने, उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने एवं कांड के जिम्मेवार फैक्ट्री के सेफ्टी मैनेजर पर एफआईआर दर्ज करने, सरकारी जमीन पर बसे भूमिहीन परिवार को पर्चा देने, भूमिहीनों को वासभूमि एवं आवास देने, मनरेगा में लूट-भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने एवं योजना में ट्रेक्टर-जेसीबी का इस्तेमाल पर रोक लगाने, मजदूरों को काम देने आदि की मांगों को लेकर आगामी 23 दिसंबर को भाकपा-माले एवं खेग्रामस जुलूस निकालकर ताजपुर अंचल कार्यालय का घेराव करेगी।

इससे संबंधित आवेदन पत्र 21 दिसंबर को अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी को माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में प्रभात रंजन गुप्ता, आसिफ होदा, मो. एजाज, मो. कयूम, मो. परवेज, अरशद कमाल बबलू की 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने देकर अंचल घेराव की घोषणा की है।

मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अंचल कार्यालय में एक भी काम बिना घूस लिए नहीं किया जाता है। चाहे दाखिल-खारिज हो, परिमार्जन हो या एलपीसी हो अथवा अन्य कोई कार्य। बिना दलाल-विचौलिया के हस्तक्षेप किये संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर अंचल कार्यालय में घूस दो और काम कराओ का खेल खुलेआम चल रहा है। यह ताजपुर की जनता के अन्याय है और इस अन्याय के खिलाफ भाकपा माले एवं खेग्रामस अनवरत आंदोलनरत रहेगी। इस अवसर पर खेग्रामस के प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता ने आगामी 23 दिसंबर को 11 बजे से जुलूस निकालकर अंचल कार्यालय का घेराव कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील ताजपुरवासियों से की है।

 

 29 total views,  29 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *