एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। आगामी 26-27 नवंबर को आहूत मजदूर- किसान हड़ताल (Labor strike) को बड़ी भागीदारी दिलाकर भाकपा माले ऐतिहासिक बनाएगी। उक्त बातें भाकपा माले ताजपुर प्रखंड (Tajpur block) अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह (Surendra prasad singh) ने कही। उन्होंने कहा कि आहुत राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने लिए आगामी 26 नवंबर को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर हास्पिटल चौक से 8:30 बजे माले का जत्था समस्तीपुर के लिए कूच करेगी। 27 नवंबर को 11 बजे से ताजपुर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर जनहित में स्मार-पत्र सौपेगी। इसे लेकर ब्रांच, पंचायत एवं गांव- टोला- मुहल्ले की बैठक, जनसंपर्क, नुक्कड़ सभा, रात्री बैठक, लेवी वसूली, पार्टी सदस्यता, पार्टी पत्रिका लोकयुद्ध की सदस्यता आदि करने की रणनीति 24 नवंबर को मोतीपुर खैनी गोदाम पर संपन्न माले प्रखंड कमिटी की बैठक में बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। इस अवसर पर ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी, शंकर सिंह, रजिया देवी, नीलम देवी, धर्मेंद्र पासवान, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज साह, मोतीलाल सिंह समेत अन्य माले कार्यकर्ताओं ने बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर उपस्थित माले नेताओं द्वारा ताजपुर प्रखंड में बढ़ते हत्या, अपराध, सड़क दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे रोकने अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की गई।
बैठक के अंत में इनौस- माले नेता सह रहिमाबाद के बहेलिया टोला निवासी मो. एजाज के पिताजी सेवानिवृत्त शिक्षक मो. ईशा की मृत्यु पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया गया।
242 total views, 1 views today