शाहपुर बघौनी शाखा की बैठक में अंचल पर 1 जून से आहूत घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन में भागीदारी का निर्णय
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले (Bhakpa Male) के शाहपुर बघौनी शाखा की बैठक स्थानीय फाजिलपुर स्थित आसिफ होदा के आवास पर हुई।
इस बैठक की अध्यक्षता सचिव ई० वसीम रिजवी ने किया।
बैठक में मो० इर्शाद, आसिफ नुरैन, कासिफ होदा, मो० मारूफ, मो० एहशान, अब्दुल रहमान आदि ने अपने- अपने विचार व्यक्त किया।
इस पंचायत में 5 सौ खेग्रामस का सदस्यता बनाने, 22 मई को दूधपुरा जेल चौक के पास किसान महासभा के जिला सम्मेलन (District Convention) में भागीदारी दिलाने, 1 जून से अंचल मुख्यालय पर घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन किया जाएगा। साथ ही भागीदारी दिलाने, किसान महासभा के सदस्यता बनाने समेत अन्य कई निर्णय लिया गया।
बतौर पर्यवेक्षक भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह (Secretary Surendra Prasad Singh) ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि ताजपुर प्रखण्ड पिछड़ा प्रखण्ड है।
यहाँ के अधिकारी लापरवाह, भ्रष्ट एवं मनमाना करते हैं। इतना ही नहीं वे ना के बराबर कार्यालय आते हैं। जनता अपनी समस्या लेकर कार्यालय का चक्कर लगाती रहती है और अधिकारी अपने आवास पर एसी में मजे से पड़े रहते हैं।
अंचल से रजिस्टर टू गायब हो जाना, आंगनबाड़ी केंद्र बनकर तैयार है, लेकिन उसमें केंद्र चलाने के बजाय एक ही स्थान पर दो केंद्र चलाये जाते हैं। प्रखण्ड पर कई महीने से आधार सुधार केंद्र बंद पड़ा है।
प्रखण्ड वासी दूसरे प्रखण्ड या जिला मुख्यालय में आधार कार्ड का सुधारीकरण के लिये जाने को मजबूर है। वर्षा में 6-7 महीने पानी में डूबे रहने वाले ताजपुर बाजार को बचाने के लिए इस बार भी नाला निर्माण शुरू नहीं किया गया।
ऐसे ही और भी कई अन्य समस्याओं को लेकर भाकपा माले अंचल- प्रखण्ड पर 1 जून से अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन चलाने को मजबूर है। उन्होंने ताजपुर वासियों से अपील किया है कि आगामी आंदोलन का हिस्सा बन कर अपनी समस्याओं का निदान करने की पहल करें और बड़ी संख्या में भाग लेकर सफल बनाएं।
454 total views, 1 views today