विजयकुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में ललपनियाँ स्थित बिरसा चौक में भाकपा माले ने प्रदर्शन कर गणतंत्र दिवस (Republic day) के अवसर पर दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च का समर्थन किया। इस अवसर पर माले नेताओं के अलावा इनौस नेता गण उपस्थित थे।
ललपनियाँ के बिरसा मुंडा चौक पर 27 जनवरी को भाकपा माले, इंकलाबी नौजवान सभा एवं झारखंड जनरल मजदूर यूनियन एक्टू ने संयुक्त रुप से दिल्ली में किसानों द्वारा आहूत ट्रैक्टर मार्च के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया और तीनों काला कृषि कानून को वापस लेने की मांग की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव एवं इंकलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष खेलु महतो ने किया। इस अवसर पर किसान आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों के प्रति 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।
इनौस के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर कुमार सिंह ने कहा कि देश 72 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और दिल्ली में देशभर के किसानों ने लाखों की संख्या में ट्रैक्टर मार्च कर केंद्र सरकार की तानाशाही रवैया का जवाब दिया है। इनौस के प्रदेश सचिव अमल घोष ने कहा कि यह आंदोलन देश बचाने की आंदोलन बन चुकी है।
माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों के हाथों बिक चुकी है और कारपोरेट घरानों को मदद कर रही है। सरकार तीन कृषि कानून लाई है, जिसे किसान संगठनों ने पुरजोर विरोध कर जवाब देने का काम किया है। मौके पर सामुदास मुंडा, मोहन प्रसाद ठाकुर, विजय पांडेय, नवीन लाल नायक, प्रमोद रजवार, अविनाश सोरेन, बाबू चंद मांझी, चोवा लाल प्रजापति, खेलु महतो, करण कुमार रजवार, राजू कुमार, अल्ताफ अंसारी आदि उपस्थित थे।
367 total views, 1 views today