एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। केंद्र सरकार द्वारा नये परिवहन कानून को काला कानून की संज्ञा देते हुए भाकपा माले ने 2 जनवरी को जुलूस निकालकर चालकों के तीन दिवसीय हड़ताल का समर्थन किया।
नये परिवहन कानून जिसमें दुर्घटना होने पर 10 लाख रुपये जुर्माना एवं 7 साल का सजा का प्रावधान के खिलाफ जारी हड़ताल को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर खैनी गोदाम से जुलूस निकालकर गांधी चौक पहुंचकर हड़ताली चालकों का समर्थन किया।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने इस कानून को काला कानून की संज्ञा देते हुए चालकों के आंदोलन को पूरजोर समर्थन देने की घोषणा की। मौके पर माले नेता ने कहा कि 8-10 हजार रूपये कमाने वाले चालक 10 लाख रूपये जुर्माना कैसे भरेंगे। इस कानून में 7 साल सजा का प्रावधान है। यह भी न्यायसंगत नहीं है।
ऐसे में चालक परिवहन कार्य ही छोड़ देंगे। माले नेता ने इस कानून से दमनात्मक प्रावधान हटाने की मांग की। मौके पर राजदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, रवींद्र प्रसाद सिंह, संजीव कुमार, जवाहर सिंह, विनय कुमार, मुकेश मेहता समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
143 total views, 1 views today