एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। महंगाई, निजीकरण, कृषि कानून, श्रम कानून में संशोधन करने के खिलाफ आगामी 27 सितंबर को भारत बंद को सफल बनाने को लेकर भाकपा माले ने 23 सितंबर से शुरू किया सधन जनसंपर्क अभियान।
समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर नगर परिषद के भैरोखेड़ा, कस्बे आहर, रहिमाबाद, हरिशंकरपुर बधौनी आदि क्षेत्रों का मोटर साइकिल से भ्रमण कर माले कार्यकर्ताओं ने किसान, मजदूर, छात्र, नौजवानों को समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक स्थित माले जिला कार्यालय से 9 बजे सुबह निकलने वाले बंदी जुलूस में शामिल होकर बंद को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने की अपील की गयी।
अभियान में किसान महासभा के ब्रहम प्रसाद सिंह, खेग्रामस के प्रभात रंजन गुप्ता, भाकपा माले के अर्जुन शर्मा, माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने अभियान का नेतृत्व में कहा कि बहुत हुई महंगाई की मार- अबकी बार मोदी सरकार का नारा देकर सत्ता हड़पने वाली भाजपा सरकार महंगाई की बेतहाशा वृद्धि पर मौन धारण कर लिया है।
वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस के समय में महंगाई को डायन कहने वाले भाजपाई आज महंगाई को राष्ट्रीय योगदान बता रहे हैं। जबकि कालाधन, भ्रष्टाचार, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा आदि हरेक मोर्चे पर सरकार विफल रही है।
वक्ताओं ने कहा कि किसानों के आय दोगुनी करने का वादा करने वाली मोदी सरकार दिल्ली की सीमा पर संघर्षरत किसानों की सुधी तक लेना मुनासिब नहीं समझती। 44 श्रम कानूनों को तोड़कर 4 श्रम कोड कारपोरेट घराने एवं कंपनी के हित में बनाये जा रहे हैं।
जनविरोधी सरकार अब मनमानी पर उतर गई है। ऐसी सरकार को आंदोलन का ज्वार खड़ा कर सत्ता से बेदखल करने की लड़ाई में आमजनों से भाग लेकर सफल बनाने की अपील माले नेताओं ने की।
242 total views, 1 views today