कोष संग्रह अभियान को ताजपुरवासियों का मिल रहा है अपार समर्थन-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आगामी 15 फरवरी को लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली एवं श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 15 से 20 फरवरी को राष्ट्रीय महाधिवेशन को सफल बनाने को लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने 28 जनवरी को कोष संग्रह अभियान की शुरुआत की। कोष संग्रह अभियान की शुरुआत समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर सब्जी मंडी से की गयी।
इस अवसर पर भाकपा माले के बासुदेव राय, प्रभात रंजन गुप्ता, शंकर महतो, शिवबालक पासवान, राजदेव प्रसाद सिंह, ललन दास, कैलाश प्रसाद सिंह आदि ने प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में झंडे, बैनर लेकर अपने-अपने हाथों में डब्बे के साथ गद्दीदारों-किसानों से मिलकर 1725 रू० कोष ईकट्ठा किया।
कोष संग्रह के दौरान माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ताजपुरवासी भाकपा माले के रैली एवं महाधिवेशन को सफल बनाने को लेकर तन- मन- धन से सहयोग दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोष संग्रह अभियान का उद्देश्य सिर्फ कोष ईकट्ठा करना ही नहीं, बल्कि रैली एवं महाधिवेशन के मैसेज को आम रहिवासियों तक पहुंचाना भी है। उन्होंने कहा कि यह जनसंपर्क का सबसे बेहतर जरिया है। इसके माध्यम से रहिवासियों से बहस-मुहासिब, तर्क-वितर्क का भी मौका मिलता है।
मौके पर उपस्थित खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने 29 जनवरी को 12 बजे दिन से ताजपुर के गांधी चौक से कोष संग्रह अभियान शुरू करने की घोषणा की।
132 total views, 1 views today