आगामी 7 अक्टूबर को नगर परिषद कार्यालय घेराव का माले ने जारी किया पर्चा

बगैर मूलभूत सुविधा के मनमाना टैक्स वसूली पर रोक लगे-सुरेंद्र

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बगैर मूलभूत सुविधा मसलन नाला एवं सड़क निर्माण, सफाई, कूड़ा उठाव, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति मुहैया कराये मनमाना टैक्स वसूली के खिलाफ भाकपा माले द्वारा आगामी 7 अक्टूबर को नगर परिषद कार्यालय घेराव करेगी। नगर परिषद घेराव को सफल बनाने को लेकर एक अक्टूबर को भाकपा माले प्रखंड कमिटी ने पर्चा जारी किया।

पर्चा के माध्यम से भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नगर परिषद नगर वासियों को सुविधा मुहैया कराने का टैक्स लेती है। यहाँ की सड़के जर्जर है। नाला का आभाव है। संपूर्ण क्षेत्र में न सफाई किया जा रहा है और न ही जलापूर्ति या कूड़ा उठाव किया जा रहा है। प्रकाश व्यवस्था का नामोनिशान नहीं है।

बावजूद इसके कमर्शियल रजिस्ट्रेशन के नाम पर ₹5500 एवं डोमेस्टिक रजिस्ट्रेशन के नाम पर ₹2500 मांगा जा रहा है। इसका न सरकारी आदेश पत्र दिखाया जा रहा है और न ही प्राप्ति रसीद दिया जा रहा है। इसके अलावे सफाई, जलापूर्ति, कूड़ा उठाव, जल निकासी एवं सड़क आदि सुविधा से संबंधित टैक्स वसूला जा रहा है।

भाकपा माले नेता सुरेन्द्र ने पर्चा के माध्यम से सवाल उठाया है कि जब नप बोर्ड का गठन हुआ। मार्च 2023 में तो फिर गजट के समय 3 मार्च 2021 से टैक्स और पिछला बकाया के नाम पर चक्रवृद्धि ब्याज वसूली क्यों?

उन्होंने इसे नगरवासियों के साथ अन्याय करार देते हुए आगामी 7 अक्टूबर को नगर परिषद घेराव में बड़ी संख्या में भाग लेकर सफल बनाने की अपील नगरवासियों से की है। मौके पर प्रभात रंजन गुप्ता, मो. कयूम, बिरजू कुमार, मो. काशीम आदि उपस्थित थे।

 186 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *