एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। सशस्त्र पुलिस बल कानून का विरोध कर रहे भाकपा माले समेत विपक्षी विधायकों को विधानसभा में लात- जूते से पिटाई से आक्रोशित भाकपा माले (Bhakpa Male) के कार्यकर्ताओं ने 24 मार्च को नीतीश सरकार के खिलाफ समस्तीपुर शहर (Samastipur City) में धिक्कार मार्च निकाला।
धिक्कार मार्च में बड़ी संख्या में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने शहर के मालगोदाम चौक पर जुटकर अपने- अपने हाथों में नारे लिखे कार्डबोर्ड, झंडे, बैनर लेकर बाजार क्षेत्र के मुख्य मार्गों से गुजरकर स्टेशन चौक पहुंचकर सांकेतिक सड़क जाम कर नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। मौके पर माले समस्तीपुर जिला सचिव प्रो उमेश कुमार की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, रामचंद्र पासवान, जीबछ पासवान, मनीषा कुमारी, राजकुमार चौधरी समेत रामलाल राम, अशोक राय, उमेश राय, मो० सगीर, मनोज शर्मा, मो० ऐनुलहक, अनील चौधरी, डा० खुर्शीद खैर, मो० नईम, उमेश महतो, मो० कम्मु, दिनेश साह, लोकेश राज, दीपक यदुवंशी आदि माले कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रो उमेश कुमार ने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार केंद्र की भाजपा के मोदी सरकार के रास्ते चल रही है। सरकार के खिलाफ लिखने-बोलने पर रोक लगाने के लिए सरकार सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा रही थी। इसमें आशातीत सफलता नहीं मिला तो सोची-समझी साज़िश के तहत विरोधियों पर कार्रवाई करने को लेकर विशेष सशस्त्र पुलिस बल कानून ले आई है। इसके तहत पुलिस की मनमानी बढ़ेगी। इसमें अदालत के अधिकार को भी घटाया गया है। लोगों के नीजता पर भी हमला किया गया है। पुलिस जब चाहे बगैर वारंट किसी को पकड़ सकती है, जेल भेज सकती है, पूछताछ के लिए उठा सकती है। इस कानून के तहत आरोपी को अदालत में पेश भी नहीं किया जा सकता है. सुनवाई हेतु सरकार से कोर्ट को आदेश लेना होगा। ऐसी ड्रेकोनियन कानून को सरकार बिना चर्चा ही सदन से पास कराना चाहती रही थी। इसका विरोध करने पर विधायकों को सदन में लात- जूते से पिटवाया गया।
प्रदर्शन के दौरान माले कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष से इस्तीफा देने, इस घटना के लिए माफी मांगने की मांग करते हुए लात- जूते से विधायकों को पिटने वाले दोषी पुलिसकर्मी, संबंधित जिलाधिकारी एवं एसपी को बर्खास्त करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
322 total views, 1 views today