एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। वर्मा विस्थापितों के लिए संघर्षरत खानपुर के उदयपुर कालीन निवासी अमरनाथ सिंह को गोली मारने वाले अपराधियों की गिरफ्तार करने, मामले में सीओ की भूमिका की जांच करने, आदि।
बढ़ती हत्या-अपराध पर रोक लगाने की मांग को लेकर भाकपा माले एवं खेग्रामस के कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर शहर के स्टेडियम गोलंबर से 2 जुलाई को विशाल प्रतिरोध मार्च निकाला। इस अवसर पर भाकपा माले द्वारा गोलंबर पर सभा का आयोजन किया गया।
सभा की अध्यक्षता खेग्रामस जिलाध्यक्ष उपेंद्र राय ने की। मौके पर भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य अनील कुमार चौधरी, जीबछ पासवान, बंदना सिंह, ललन कुमार, अमित कुमार, फूल बाबू सिंह, मिथिलेश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रेमानंद सिंह सहित विजय कुमार आजाद, रमा शंकर सक्सेना, महेश कुमार, सुशील कुमार, आदि।
दीनानाथ सिंह, राम कुमार राय, देव कुमार सिंह, रामानंद सिंह, ताराचंद सिंह, देवमुनी सिंह, राजू वर्मा, मो. सगीर, उमेश राय, अरूण राय, मो. अलाउद्दीन, दिनेश कुमार, केशो प्रसाद सिंह, हिरामन प्रसाद, श्रीराम सिंह, रंधीर वर्मा आदि ने सभा को संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में खेग्रामस नेता उपेंद्र राय ने कहा कि खानपुर के उदयपुर वर्मा विस्थापितों को सरकार द्वारा आवंटित जमीन सीओ की सांठ-गांठ से भू-माफिया हड़पने की कोशिश में लगे हैं। इसे लेकर भाकपा माले का संघर्ष खानपुर से लेकर जिला मुख्यालय तक चल रहा है। इस संघर्ष के नेतृत्व में अमरनाथ सिंह भी है।
आंदोलन को खत्म करने की नियत से भू-माफिया, सीओ एवं अपराधियों का गठजोड़ ने गोली मारकर हत्या करना चाहता था, लेकिन वे सफल नहीं हुए। माले नेता ने वर्मा विस्थापितों के संघर्ष को तेज करने के साथ गोलीकांड के अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की।
सभा को संबोधित करते हुए खेग्रामस के जिला सचिव जीबछ पासवान ने अंगारघाट थाना के राजेश्वर चौक निवासी मजदूर रामभरोस पासवान के हत्यारे को गिरफ्तार कर परिजनों को 10 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की।
197 total views, 1 views today