सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा, भूमिहीन को वासभूमि व् आवास दे सरकार-सुरेंद्र
घूसखोर अधिकारी एवं कर्मचारी को जनता से कालिख पोतने का माले ने किया आह्वान
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। जनहितैषी मांगों को लेकर खेग्रामस एवं भाकपा माले ने 19 मार्च को जुलूस निकालकर समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड, अंचल एवं मनरेगा कार्यालय पर जुलूस निकालकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित खेग्रामस एवं माले कार्यकर्ता घंटों नारेबाजी करते रहे। इसे देखने के लिए आसपास के रहिवासियों का भीड़ इकट्ठा हो गया।
गरीब परिवारों को 72 हजार से कम का आय प्रमाण-पत्र एवं मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना का 2-2 लाख रूपये देने, भूमिहीन को वासभूमि एवं आवास, सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा, पहुंच पथ से बंचित दलितों-गरीबों के गांव-टोले में पहुंच पथ बनाने, पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर जाॅब कार्ड देने, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने एवं 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने, वृद्धावस्था- मोसमाती- दिव्यांग पेंशन 3 हजार रूपए महीना देने, मनरेगा में 2 सौ दिन काम एवं 6 सौ रूपए दैनिक मजदूरी देने, दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन के नाम पर हो रहे लूट पर रोक लगाने, समूह एवं माइक्रो फाइनेंस कंपनी का लोन माफ करने, राशन में चीनी, चना, तेल, दाल आदि।
शामिल करने आदि मांगों को लेकर खेग्रामस एवं भाकपा माले के झंडे-बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर कार्यकर्ताओं ने नारा लगाते जुलूस निकाला।
जुलूस ताजपुर प्रखंड-अंचल एवं मनरेगा कार्यालय पहुंचकर बारी-बारी से उक्त कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद अंचल कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन के बाद सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने की।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रखंड-अंचल एवं मनरेगा कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि आवास सूची बनाने में बीडीओ के आड़ में आवास सहायक जम कर उगाही कर रहे हैं। गरीबों के बजाय अमीरों का नाम आवास सूची में दर्ज किया जा रहा है। अंचल में चाहे दाखिल-खारिज का मामला हो, या एलपीसी या फिर परिमार्जन का मामला हो सब में घूसखोरी है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना का लाभ के लिए निर्धन परिवारों से 72 हजार रूपए से कम का आय प्रमाण-पत्र मांगा जाता है। इसमें घूस लेकर अमीरों को गरीबी का आय प्रमाण-पत्र बनाया जा रहा था। फलस्वरूप भाकपा माले ने जनता से करीब 2 हजार ऑफलाइन फार्म जमा किया। सीओ एवं आरओ के आदेश को आरटीपीएस प्रभारी प्रभात कुमार द्वारा दरकिनार कर अभी तक 3 सौ भी आय प्रमाण-पत्र नहीं बनाया गया है, जबकि घूस लेकर धड़ल्ले से 72 हजार रुपए से कम का आय प्रमाण-पत्र बनाया जा रहा है। माले नेता ने प्रभात कुमार को अपने हरकत से बाज आने अन्यथा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी।
मौके पर ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, मुंशीलाल राय, शंकर महतो, प्रमोद साह, नीलम देवी, अर्जुन शर्मा, कुशेश्वर शर्मा, रामबाबू राय, रतन सिंह, अनील कुमार, रंजीत सिंह, रजिया देवी, रधिया देवी, महेश्वर शर्मा, बखेरी सिंह, ललन दास, प्रमोद साह, संतोष साह समेत सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
अंत में 7 सूत्री मांग पत्र ताजपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरव कुमार, अंचलाधिकारी आरती कुमारी, मनरेगा पीओ सुमित कुमार को सौंप कर यथाशीघ्र मांगों पर कारवाई करने अन्यथा निर्णायक आंदोलन छेड़ने की घोषणा की गई। इस अवसर पर खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि जनता के काम में कोताही करने, कामचोरी करने व् भ्रष्ट रवैया अपनाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ जनता कालिख पोतो अभियान चलाएगी।
39 total views, 1 views today