वर्ष 1981 के बहुचर्चित जेल गोलीकांड के शहीदों को माले ने दी श्रद्धांजलि

जनहित के लिए शहादत देने वाली पार्टी है भाकपा माले-प्रो० उमेश कुमार                                        एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुु जिला (Samastipur district) मुख्यालय के बहुचर्चित 1981 जेल गोलीकांड के शहीद माले नेता कॉमरेड कालीचरण राय, कॉ सुखदेव राय, कॉ राजेन्द्र साह आदि की याद में 14 जनवरी को समस्तीपुर ग्रामीण क्षेत्र के चकनूर स्थित शहीद स्मारक पर दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देने के बाद संकल्प सभा कर उन्हें याद किया गया।                                                                  इस अवसर पर 14 जनवरी की सुबह से ही बड़ी संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ता जुटकर शहीद स्मारक पर झंडोत्तोलन के बाद मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया। स्मारक पर माल्यार्पण के बाद संकल्प सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता माले नेता कॉ उपेंद्र राय ने किया। इस अवसर पर माले नेता कॉ राम कुमार, कॉ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, बंदना सिंह, रामचंद्र पासवान, जीवछ पासवान, मिथिलेश कुमार, राज कुमार चौधरी, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, फूल बाबू सिंह, अमित कुमार, अशोक राय, डाक्टर खुर्शीद खैर, मो. कम्मू, महताब आलम, महेश कुमार, कृष्ण कुमार, महेश पासवान, कृष्णा दास, विनय झा, मो. नईम, कुंती देवी, दीप नारायण राय, आइसा के सुनील कुमार, दीपक यादव, राजू कुमार झा आदि ने सभा को संबोधित किया।

बतौर मुख्य वक्ता सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार ने कहा कि वर्ष 1981 में 14 जनवरी को समस्तीपुर जेल की कुव्यवस्था एवं पुलिस जुल्म के खिलाफ जारी आंदोलन पर पुलिस द्वारा गोली चलाई गई थी। इसमें माले नेता कॉ कालीचरण राय, एसएफआई के लालबहादुर राय आदि की पुलिस द्वारा हत्या कर दी गई थी। पार्टी द्वारा जारी आंदोलन में कॉ सुखदेव राय, राजेंद्र साहब(मोतीपुर निवासी) की सामंती ताकतों द्वारा हत्या कर दी गई। इस घटना की याद में पुलिस जुल्म के खिलाफ संघर्ष को तेज करने का संकल्प लेते हुए कार्यकर्ताओं ने शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। सभा में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर 1981 जेल गोलीकांड पर सरकार से श्वेतपत्र जारी करने की मांग की गई।

 265 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *