एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आगामी 15 फरवरी को आहुत लोकतंत्र बचाओ- देश बचाओ रैली को बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने के उद्देश्य से भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जगह जगह नुक्कड़ सभा किया।
जानकारी के अनुसार भाकपा माले ने 8 फरवरी को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के बहादुरनगर, फतेहपुर लोहारटोली, मुर्गियाचक, कालीपोखर आदि क्षेत्रों में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर ग्रामीणों से पटना रैली में भाग लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खेग्रामस प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता ने किया। यहां अर्जुन कुमार, जीतेंद्र सहनी, मो. एजाज, एकरामुल खान, मो. शकील, शिवबालक पासवान आदि ने सभा को संबोधित किया।
इस अवसर पर माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक ओर सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने वाले दबंग, भू-माफिया को अंचल प्रशासन संरक्षण दे रही है, वहीं दूसरी ओर केशरे हिंद, पोखर के भिंडे समेत अन्य सरकारी जमीन पर पुस्तैनी बसे दलित- गरीब- भूमिहीनों को उजाड़ने का बार- बार नोटीस दिया जा रहा है।
जबकि इस जमीन के उपयोग का सरकार की कोई योजना ही नहीं है। उन्होंने कहा कि दलित- गरीबों से भूमि छिनकर दबंग- भूमाफिया को देने की साजिश एवं उजाड़ने से पहले पुनर्वास का बगैर वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने के खिलाफ भाकपा माले दलित- गरीब- भूमिहीन को संगठित कर नई वास- आवास नीति बनाने को लेकर संघर्ष तेज करेगी।
121 total views, 1 views today