आरओबी बनाने की मांग को लेकर डीआरएम से मिले माले विधायक

सिकटा, मर्जदवा स्टेशन के समीप बगहा, भोला टाकीज, मुक्तापुर रेल गुमटी पर आरओबी बनाने की मांग

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर (Samastipur) के भोला टाकीज, मुक्तापुर एवं दलसिंहसराय रेलवे गुमटी पर ओभरब्रीज बनाने, कर्पूरीग्राम- ताजपुर- महुआ- भगवानपुर नई रेल लाईन योजना शुरू करने आदि की मांग को लेकर एक जनवरी को भाकपा माले विधायक कॉमरेड वीरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल समस्तीपुर रेलवे डीआरएम से मिलकर स्मार पत्र सौंपा।

चंपारण जिला के सिकटा रेलवे स्टेशन (Railway station) के सामने बरदही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से थाना होते हुए प्रखंड कार्यालय चौक तक जाने वाली सड़क, मर्जदवा स्टेशन के सामने मर्जदवा केबिन के पास से मर्जदवा बाजार मंदिर चौक तक जाने वाली सड़क के साथ स्टेशन के उत्तर एवं दक्षिण दोनों साईड में पार्किंग स्थल बनाने, आदि।

आंदोलन हमेशा जाम रहने वाली बगहा रेलवे गुमटी पर आरओबी बनाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा निर्धारित रेलवे भूमि में डिजाइन बनाकर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को सौंपने, समस्तीपुर के भोला टाकीज, मुक्तापुर एवं दलसिंहसराय रेलवे गुमटी पर ओभरब्रीज बनाने,आदि।

कर्पूरीग्राम- ताजपुर- महुआ- भगवानपुर नई रेल लाईन योजना शुरू करने आदि की मांग को लेकर माले के प्रोफेसर उमेश कुमार, जीबछ पासवान, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, बंदना सिंह के साथ सिकटा के माले विधायक कॉ वीरेंद्र गुप्ता ने समस्तीपुर डीआरएम से मिलकर मांगों से संबंधित स्मार- पत्र सौंपा।

डीआरएम से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व में बनी सड़क जर्जर और ध्वस्त हो चुकी है, जो सिकटा और मर्जदवा स्टेशन के सामने है। इससे यात्रियों के आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

खासकर बच्चे, महिलाओं एवं वृद्ध जनों को अपने- अपने सामान के साथ कीचड़युक्त मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है। उन्होंने बताया कि मर्जदवा स्टेशन के उत्तर एवं दक्षिण दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं है।

सिकटा के माले विधायक (MLA) कॉ वीरेंद्र गुप्ता ने हमेशा जाम रहने वाली बगहा, समस्तीपुर के भोला टाकीज, मुक्तापुर, दलसिंहसराय रेल गुमटी पर आरओबी बनाने, कर्पूरी ग्राम-ताजपुर- महुआ- भगवानपुर नई रेल लाईन निर्माण योजना शुरु करने की मांग भी डीआरएम आलोक अग्रवाल से की।

 263 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *