आगामी 15 नवंबर को पानी टंकी, 20 नवंबर को मोतीपुर में सड़क निर्माण को लेकर धरना/सभा
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के स्थानीय बाजारों में नाला निर्माण करने, रहिमाबाद वार्ड-8 में नलजल, सड़क निर्माण करने को लेकर आगामी 15 नवंबर को पानी टंकी के पास धरना देने, आदि।
मोतीपुर वार्ड-10 में सड़क निर्माण को लेकर 20 नवंबर को धरना देने, बीडीओ, सीओ, विधायक, थानाध्यक्ष से प्रतिनिधिमंडल मिलने समेत अन्य कई निर्णय 24 अक्टूबर को नीम चौक स्थित यश्वी स्वीट्स में संपन्न भाकपा माले नगर परिषद के कार्यकर्ताओं की बैठक में लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव कॉमरेड सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रभात रंजन गुप्ता, आशिफ होदा, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, शंकर सिंह, मो. एजाज, मो. अबूबकर, मो. मसीउल हक, प्रेमन पासवान, मुकेश कुमार गुप्ता समेत अन्य कई कार्यकर्ताओं ने अपने- अपने विचार व्यक्त किए।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में माले सचिव सिंह ने कहा कि बाजार क्षेत्र समेत संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में नाला बनाने की आवश्यकता है। कई सड़के जीर्ण-शीर्ण है। महंगी होने के बाबजूद बिजली की समस्या मुंह बाये खड़ी है।
तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी शिथिल पड़े हुए है। ऐसे में उन्हें कुंभकर्णी निद्रा से जगाने हेतु बड़े संघर्ष की आवश्यकता है। माले नेता ने ताजपुर वासियों से संघर्ष को मुकाम तक पहुंचाने में साथ देने की अपील की।
एक अन्य जानकारी के अनुसार प्रीपेड बिजली मीटर की कुव्यवस्था के खिलाफ़ भाकपा माले ने शुरू किया जनसंपर्क। बताया गया कि बिजली का प्रीपेड मीटर को सरकारी फरमान द्वारा घरों में जबरिया लगाया जा रहा है।
विलंब शुल्क के साथ बकाए भुगतान की पुरानी व्यवस्था खत्म कर दी गई है। कनेक्शन तत्काल काट दिया जा रहा है। जिन गरीब-निम्न-मध्यवर्गीय घरों के खर्च में भोजन व दवाएं सबसे प्राथमिक हुआ करती हैं, उनके ऊपर बिजली शुल्क के तत्काल भुगतान का अतिरिक्त बोझ डाल दिया गया है।
कहा गया कि विभाग पहले लाखों- लाख रूपये बकाया रखने वाले सरकारी दफ्तरों, अधिकारियों के आवासों का बिजली काटकर प्रीपेड मीटर लगाएं, ताकि उन्हें भी मीटर की खामियाजा भुगतना पड़े। साथ ही जनता में सही संदेश जा सके। कहा गया कि पहले डेमो करने के दौरान गड़बड़ी पकड़े जाने पर अंशु टीजीएल को बैन कर चुकी विभाग इस बार डेमो करने से भाग रही है।
लगातार महंगी की जा रही बिजली के उपभोग की गलत रीडिंग की भी खबरों के साथ मीटर तेज चलने की खबरें आ रही है। निजी क्षेत्र को लाभ पहुंचाने के लिए आए इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ मौजूद व्यापक विक्षोभ प्रतिवाद की मांग किया गया।
कहा गया कि इस ज्वलंत समस्या को लेकर समस्तीपुर में प्रदर्शन के लिए आगामी 28 अक्टूबर को चीनी मिल चौराहे के पास इकट्ठा होना है जहां से विद्युत भवन की ओर बढ़ा जाएगा।
समस्तीपुर वासियों, आम लोगों, सभी दलीय कार्यकर्ताओं से इस जरूरी प्रदर्शन में आने की अपील किया गया। उक्त जानकारी विधुत सुधार संघर्ष मोर्चा समस्तीपुर के संयोजक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने दी।
317 total views, 2 views today