एस. पी. सक्सेना/दरभंगा (बिहार)। भाकपा माले ने 20 अक्टूबर को स्मार्ट मीटर को तोड़ दो-फोड़ दो-उखाड़ दो का जनता से आह्वान किया।
मौका था बदलो बिहार न्याय यात्रा का। इस दौरान 20 अक्टूबर को दरभंगा के पोलो मैदान स्थित प्रेक्षागृह हाल खचाखच भरा था। मिथिला विकास सम्मेलन के सौजन्य से आयोजित सभा को माले विधायक दल के नेता कॉमरेड महबूब आलम, पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ धीरेंद्र झा, पूर्व विधायिका कॉ मंजू प्रकाश, माले राज्य कमिटी सदस्य कॉ बंदना सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता- नेता मौजूद थे।
बताया जाता है कि नेताओं के भाषण के दौरान अचानक उत्साही माले कार्यकर्ता एवं जनता स्मार्ट मीटर को तोड़ दो- फोड़ दो- उखाड़ दो का गगनभेदी नारा लगाने लगे। उक्त नारे से पुरा हाॅल गुंजने लगा।
149 total views, 1 views today