कर्पूरी ठाकुर नगर भवन में आहुत जिला सम्मेलन में भाग लेने को चुने गये 18 प्रतिनिधि
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। आगामी 3-4 सितंबर को समस्तीपुर शहर के कर्पूरी ठाकुर नगर भवन में आहुत भाकपा माले के 10वें जिला सम्मेलन में भाग लेने को लेकर ताजपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से 18 प्रतिनिधि का चुनाव किया गया। प्रतिनिधियों के नमो की घोषणा 25 अगस्त को भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की।
जानकारी के अनुसार ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, शंकर महतो, ललन दास, मनोज कुमार सिंह, सूर्यदेव प्रसाद सिंह, अनीता देवी, सोनिया देवी, शिव कुमारी देवी, मुंशीलाल राय, मो. एजाज, मो. अबु बकर, मो. गुलाब, जितेंद्र सहनी, संजीव राय, मुकेश कुमार गुप्ता, रंजू कुमारी को 25 अगस्त को निर्वाचित घोषित किया गया।
इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सह प्रखंड चुनाव पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 18 वरीय माले नेता जिला सम्मेलन में प्रखंड की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे।
उन्होंने बताया कि ताजपुर प्रखंड में विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त लूट-भ्रष्टाचार, भूमि, आवास, दलित बस्ती में पहुंच पथ, राशन, पेंशन, किसानी, बिजली एवं सड़क की बदहाली आदि को लेकर चलाये गये आंदोलन एवं इससे प्राप्त उपलब्धि के साथ ही आगे की रणनीति बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।
माले नेता ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रचार, जन संपर्क, कोष संग्रह अभियान में तेजी लाने का माले कार्यकर्ता से आह्वान किया।
246 total views, 1 views today