एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बिजली विभाग कर्मियों से बदसलुकी के आरोप में जेल में बंद भाकपा माले नेता आसिफ होदा, उनके भाई एवं चाचा को न्यायालय द्वारा 19 सितंबर को बेल दे दिया गया।
जानकारी के अनुसार पवित्र माह रमजान में बिजली नहीं काटने के आग्रह के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाकर पूसा जेई द्वारा आसिफ होदा, उनके भाई एवं चाचा पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया था।
बेल रिजेक्ट होने के दौरान उन्हें बीते 14 सितंबर को समस्तीपुर जिला के हद में दुधपूरा जेल में बंद कर दिया गया था। सुनवाई के दौरान 19 सितंबर को न्यायालय ने उन्हें बेल दे दिया।
उक्त जानकारी देते हुए ऐपवा समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना कुमारी ने कहा कि जेई द्वारा साजिश के तहत आसिफ होदा, उनके भाई एवं चाचा पर मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजवा दिया गया था। उन्होंने कहा कि बेल मिलने के बाद झूठा मुकदमा कराने वाले जेई का मुंह काला हो गया। सच्चाई की जीत हुई।
ऐपवा सह माले नेत्री ने कहा कि जनहित के मुद्दे को लेकर भाकपा माले लगातार संघर्ष चला रही है। माले की मजबूती से भ्रष्ट अधिकारी, दलाल, भू-माफिया, ठेकेदार परेशान थे। योजना बनाकर माले को कमजोर करने की साजिश की जा रही है। वे माले के पक्ष में मजबूती से खड़ी हैं। भाकपा माले जनहित के वास्ते अपनी संघर्ष को जारी रखेगी।
151 total views, 1 views today