एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले युवा नेता सह चर्चित एनआरसी आंदोलनकारी आसिफ होदा शाहपुर बघौनी पैक्स अध्यक्ष पद चुने गये। होदा ने अपने प्रतिद्वंद्वी डॉ कलीम को हराकर भारी मतों से समर्थन पाकर 180 वोट से जीत दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार पैक्स अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में विजयी उम्मीदवार होदा को 402 वोट मिला जबकी पराजित उम्मीदवार 222 वोट लाने में सफल रहे।
जानकारी के अनुसार 8 जून को चुनाव के बाद प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में गिनती के दौरान चुनाव अधिकारियों द्वारा आसिफ होदा के जीत की घोषणा होते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौर गई। बाहर निकलते ही माले समर्थकों ने उन्हें फूल माला से लाद दिया।
विजयी जुलूस के शक्ल में भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह, भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष मो. कुर्बान, अरुण साह, मो. जफर, मो. आजाद, काशिफ सदरी, पूर्व पंसस नौशाद तौहीदी, ई. वसीम, मो. एजाज, जीतेंद्र सहनी समेत अपने समर्थकों के साथ होदा शाहपुर बघौनी की ओर रवाना हो गये। अपने पंचायत पहुंचकर होदा ने बड़े- बुजुर्गों का आशिर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर उपस्थित मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित पैक्स अध्तक्ष होदा ने किसानों के हित मसलन खाद, बिजली, पानी, फसल सब्सीडी, किसान सब्सिडी दिलाने को लेकर सदन के अंदर एवं सड़क पर संघर्ष तेज करने की बात कही। उक्त जानकारी माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी।
188 total views, 1 views today