महोत्सव में फ़ूहड़ गीत व डांस विद्यापति का अपमान, जांच कर हो कार्रवाई-बंदना सिंह
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर में बीते दिनों आयोजित विद्यापति राजकीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के समापन से पूर्व यहां रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों द्वारा फूहड़ गीत गाये गये। इसे लेकर भाकपा माले व् महिला जनवादी संगठन ऐपवा नेत्री बंदना सिंह ने गंभीरता से लिया है। महिला नेत्री ने मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
महिला नेत्री के अनुसार विद्यापति राजकीय महोत्सव में सरकाई लो खटिया जाड़ा लगे, गजब सीटी मारे सैंया पिछवाड़े आदि फूहर गाना एवं डांस का प्रदर्शन मिथिलांचल के महान कवि विद्यापति का अपमान के साथ जिले को शर्मिंदा करने वाली घटना है। इसकी जांच कर दोषियों पर कारवाई की जाये।
महिला संगठन ऐपवा के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना ने कहा। उन्होंने विद्यापति राजकीय महोत्सव के दौरान उक्त फूहड़ गीत एवं डांस का वायरल विडियो का हवाला देते हुए कहा कि विद्यापति की रचना में सभ्य एवं सुसंस्कृत समाज का वर्णन हैं। वे महिला के प्रति आदर और सम्मान व्यक्त करते थे। बाबजूद इसके विद्यापति राजकीय महोत्सव में जनता के बीच फूहड़ गीत परोसा गया। इससे विद्यापति की धरती शर्मशार हुआ है। महिला नेत्री ने उक्त वायरल विडियो की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
145 total views, 1 views today