लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ पटना रैली में शिरकत करने का किया आह्वान
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। आगामी 15 फरवरी को बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में भाकपा माले द्वारा घोषित लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली में बड़ी भागीदारी दिलाने, कोष ईकट्ठा करने, बैनर, पर्चा, पोस्टर आदि के माध्यम से रैली को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भाकपा माले के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने 30 जनवरी को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर के दरगाह रोड के रहिवासियों एवं दुकानदारों के बीच सघन जनसंपर्क अभियान चलाया।
जनसंपर्क अभियान में जीतेंद्र सहनी, आसिफ होदा, मो. एजाज़, प्रभात रंजन गुप्ता, शंकर महतो, बासुदेव राय, ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने हिस्सा लिया।
अभियान के दौरान स्थानीय रहिवासियों ने रैली कोष के रुप में 2002 रूपये चंदा दिये। इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने आमजनों के बीच पर्चा वितरण कर रैली को तन- मन- धन से सफल बनाने की अपील की।
149 total views, 1 views today