माले जिला सम्मेलन दूसरे दिन बहस में 52 डेलीगेट ने भाग लिया
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ धीरेन्द्र झा एवं राज्य पर्यवेक्षक कॉ अभिषेक कुमार के देखरेख में समस्तीपुर शहर (Samastipur City) के कर्पूरी सभागार में बीते 3 सितंबर से शुरू भाकपा माले का जिला सम्मेलन दूसरे दिन 4 सितंबर को भी जारी रहा।
विदाई जिला कमिटी के सचिव कॉ उमेश कुमार द्वारा पेश कामकाज के रिपोर्ट पर 52 डेलीगेट ने बहस में हिस्सा लेकर दस्तावेज को समृद्ध करने को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किया। इस दौरान पार्टी द्वारा किये गये कुछ महत्वपूर्ण कार्य, महत्वपूर्ण आंदोलन दस्तावेज में जोड़ने के जिला सचिव के प्रस्ताव के बाद पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार ने सदन से दस्तावेज तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पास कराया।
तत्पश्चात नई जिला कमिटी के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई। विदाई जिला कमिटी के 35 सदस्यीय नई जिला कमिटी के गठन प्रस्ताव को भी सदन ने पारित कर दिया। विदाई जिला कमिटी की ओर से पर्यवेक्षक ने 35 नामों को सदन में रखा। सदन से अन्य कार्यकर्ताओं के नाम आने के बाद सांगठनिक चुनाव शुरू किया गया। रिजल्ट देर रात तक आने की संभावना है।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता 11 सदस्यीय अध्यक्ष मंडल फिरोजा बेगम, बंदना सिंह, मंजू प्रकाश, सुखलाल यादव, हरिकांत झा, जीबछ पासवान, ललन कुमार, फूलबाबू सिंह, अजय कुमार, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, सुशील कुमार ने किया। सम्मेलन के तमाम तकनीकी कार्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, आसिफ होदा, मनीषा कुमारी, लोकेश राज, गंगा प्रसाद पासवान की टेक्निकल टीम ने संपादित किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य सचिव कॉ कुणाल ने कहा कि मोदी सरकार देशवासियों के साथ किए एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई। सवाल चाहे महंगाई का हो या रोजगार का, सवाल भ्रष्टाचार का हो या कालाधन का।
हरेक मोर्चे पर सरकार विफल रही है। उन्होंने कहा कि इस विफलता को छुपाने के लिए मोदी सरकार उन्माद- उत्पात की राजनीति को बढ़ावा दे रही है। विकास के बदले समाज में जहर फैलाने का काम किया जा रहा है।
कॉ कुणाल ने कहा कि बिहार में सरकार बदली है। पुलिस, अधिकारी के काम करने के तरीके, व्यवहार नहीं बदला है। भाजपा की सरकार की तरह ही गरीबों के घर पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। बीपीएससी (BPSC) के छात्रों, शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करना गलत है।
उन्होंने कहा कि भाकपा माले लोगों के प्रतिरोध के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि माले बिहार के जदयू- राजद सरकार को बाहर से समर्थन दिया है। माले केंद्र की मोदी एवं बिहार की नीतीश- तेजस्वी सरकार के जन विरोधी मुद्दे के खिलाफ आंदोलन जारी रखेगी।
यह जटिल लड़ाई है, इस लड़ाई का नेतृत्व माले ही करेगी। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर में पार्टी तेजी से विकास कर रही है। इसे और मजबूत बनाने का आह्वान उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से की।
163 total views, 1 views today