एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। गणतंत्र दिवस (Republic day) की पूर्व संध्या पर दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में भाकपा माले एवं किसान महासभा द्वारा 25 जनवरी को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर बाजार क्षेत्र के नीम चौक टेम्पू स्टैंड से मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस बाजार क्षेत्र में नारे लगाकर भ्रमण करते हुए अस्पताल चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने सभा की अध्यक्षता की। जबकि शंकर सिंह, बासुदेव राय, चांद बाबू, जयदेव सिंह, मलित्तर राम, मो. लालबाबू, राजदेव प्रसाद सिंह, आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी, मो. एजाज समेत अन्य नेताओं द्वारा सभा को संबोधित करते हुए किसान विरोधी तीनों कानून को मोदी सरकार से वापस लेने की मांग की गई।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जीएसटी, नोटबंदी, कोरोना संकट के दौरान जहाँ हर उद्योग- धंधे चौपट हो गये लेकिन भारत का कृषक अपना बढ़त बनाए रखा। इस वजह से अडानी- अंबानी मोदी सरकार के रास्ते भारतीय कृषि पर कब्जा करना चाहते हैं। सिंह ने कहा कि भारत वीरों की धरती है। जब- जब जरूरत हुई है, लोगों ने शहादत देकर देश की रक्षा की है। अबकी बार भी अडानी- अंबानी के पैरोकार मोदी सरकार के खिलाफ जारी संघर्ष में किसानों की जीत होगी। देशवासी किसान के साथ हैं। किसान महासभा एवं भाकपा माले किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी।
256 total views, 1 views today