घटना के आरोपियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करे प्रशासन-जीबछ
पीड़ित परिजनों को 10-10 लाख रूपये का मुआवजा मिले-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधारपुर में वर्षा का पानी निकालने को लेकर नाला चीड़ने के विवाद में तीहरे हत्याकांड प्रभावित क्षेत्र का दौरा 23 जून को भाकपा माले जिला कमिटी की तीन सदस्यीय जांच टीम ने किया। जांच टीम में मुख्य रूप से उपेंद्र राय, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह व् जीबछ पासवान शामिल थे। टीम सदस्यों ने पीड़ित के परिजनों, ग्रामीणों, प्रत्यक्षदर्शियों आदि से अलग- अलग मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। जांच में कई तहखाने में दबे बातें भी सामने आयी।
मौके पर टीम लीडर जीबछ पासवान ने कहा कि इस तरह नाला चीड़ने की एक छोटी घटना बड़ा बबाल बन गया। टीम लीडर पासवान ने संपूर्ण घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने, दोषियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने, मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रूपये मुआवजा देने, घायलों को सरकारी स्तर पर ईलाज कराने की मांग जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से की है।
टीम सदस्य उपेंद्र राय ने उपमुखिया द्वारा श्रवण राय, भीड़ द्वारा सरोवर खातुन एवं मो. अनवर की हत्या की निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना कहा है। उन्होंने इसे मुलत: अपराधिक मामला बताते हुए सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की निंदा करते हुए उन्होंने पीड़ित परिवार समेत क्षेत्र वासियों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील की है।
इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भीड़ हिंसा की प्रवृत्ति समाज के लिये खतरनाक है। किसी भी अपराध का जवाब भीड़ हिंसा नहीं हो सकती है। प्रशासन को उपमुखिया मो. हसनैन को तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए और भीड़ हिंसा में संलग्न लोगों-उकसाबेबाजों पर सख्त कारवाई करनी चाहिए। सुरेंद्र ने बताया कि टीम के सदस्य अलग- अलग रिपोर्ट बनाकर लाएंगे। जिसे 24 जून को अंतिम रूप देकर टीम मीटिंग के बाद जांच रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाएगा।
330 total views, 1 views today