नफरत और पुलिसिया बर्बरता पर रोक के लिए आंदोलन जरूरी-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। देश की राजधानी दिल्ली में नमाजियों के प्रति अपमान और हिंसा के खिलाफ दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत 11 मार्च को भाकपा माले एवं इनौस के संयुक्त झंड़े -बैनर तले जुलूस निकालकर सभा किया गया।
जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में भाकपा माले एवं इनौस के कार्यकर्ता समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर स्थित रेफरल अस्पताल गेट के पास जुटकर भाकपा माले के झंडा -बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर प्रतिवाद मार्च निकाला। नारा लगाकर बाजार क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद मार्च अस्पताल चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा में अपने अध्यक्षीय संबोधन में भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बीते 8 मार्च को राजधानी दिल्ली के इंद्रलोक में जुम्मे की नमाज पढ़ रहे मुस्लिमों को पुलिस ने सरेआम अपमानित किया।
सदके में नमाज के लिए झुके नमाजियों को लात मारी। धक्के दिए और पिटाई की। उन्होंने कहा कि देश में मुस्लिमों के खिलाफ भाजपा लगातार घृणा व हिंसा फैला रही है। उसने सुरक्षा बलों के सांप्रदायिकीकरण का भी अभियान चला रखा है। इसी का नतीजा दिल्ली की घटना है।
उन्होंने कहा कि आश्चर्य होता है जब कोई पढा-लिखा व्यक्ति कहता है कि पुलिस नमाज पढने वालों को क्यों न पीटे। वे सार्वजनिक स्थल पर नमाज क्यों पढ़ते हैं? फिर सार्वजनिक स्थल पर कथा, प्रवचन और यज्ञ, अष्टजाम, जागरण आदि कैसे होते हैं? सड़क पर या उसके किनारे सार्वजानिक स्थल पर नये उपासना-स्थल कैसे बन जाते हैं।
माले नेता सिंह ने कहा कि भारत जैसे विविधता भरे समाज में सामंजस्य, सद्भावना, परस्पर प्यार और सहिष्णुता की ज्यादा जरूरत है। टकराव, असहिष्णुता और विद्वेष से समाज न सुंदर होगा और न सुरक्षित रहेगा। सभा को ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर महतो, मनोज कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, आसिफ होदा, मो. आदि।
एजाज, वाहीद होदा, रौकी खान, परवेज इकबाल, नजरे आलम, मो. क्यूम, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मलिक, राजद के प्रखंड अध्यक्ष नूर आलम समेत दर्जन भर आइसा, इनौस एवं भाकपा माले नेताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर एक प्रस्ताव पारित कर नमाजियों को पीटने वाले पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार तोमर पर एफआईआर दर्ज कर जेल में बंद करने तथा नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की गई है।
100 total views, 1 views today