एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। आगामी 23 अगस्त को किसान जुलूस में भाग लेने को लेकर भाकपा माले (Bhakpa Male) ने 22 अगस्त को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर में जगह-जगह बैठक का आयोजन किया। बैठक में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित होकर जुलूस को सफल बनाने की बात कही।
अतिवृष्टि से फसल क्षति रिपोर्ट शून्य को बदलकर संपूर्ण फसल क्षति रिपोर्ट भेजने, किसानों के बर्बाद फसल के एवज में केसीसी लोन माफ करने, आगामी फसल लगाने के लिए नगद राशि, खाद, बीज देने, आदि।
खुदरा खाद की बिक्री जारी रखने, घटिया पारलेजी कंपनी का फास किट देने की जांच व कार्रवाई करने, खेतों से जल निकासी करने समेत अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा जारी 15 दिनी किसान संपर्क अभियान कई किसान बैठक के साथ ही संपन्न हो गया।
इस अवसर पर किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि इस अभियान के दौरान समस्तीपुर जिला के हद में फतेहपुर, ताजपुर, कस्बे आहर, बाघी, आधारपुर, रामपुर महेशपुर आदि पंचायतों में किसान बैठक किया गया।
कई पंचायत में जुलुस निकालकर झूठा रिपोर्ट भेजने वाले कृषि समन्वयक का पूतला भी फूंककर विरोध किया गया। भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किसान समेत अन्य संगठनों से अपील किया कि वे आगामी 23 अगस्त को 11 बजे से ताजपुर कोल्ड स्टोरेज चौक से किसान जुलूस में भाग लेकर कृषि कार्यालय घेराव को सफल बनाएं।
181 total views, 2 views today